हिज़्बुल्लाह लेबनान के प्रमुख शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह के बेटे सैयद मोहम्मद मेहदी नसरुल्लाह की अम्मामा पोशी हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई के मुबारक हाथों से संपन्न हुई।
,एक रिपोर्ट के अनुसार , हिज़्बुल्लाह लेबनान के प्रमुख शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह के बेटे सैयद मोहम्मद मेहदी नसरुल्लाह की अम्मामा पोशी हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई के मुबारक हाथों से संपन्न हुई।
यह खबर सैयद हसन नसरुल्लाह के बड़े बेटे सैयद जव्वाद नसरुल्लाह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा किया हैं।
इस मौके पर रहबर-ए-इंकलाब ने सैयद मोहम्मद मेहदी से कहा,अपने पिता का रास्ता जारी रखें और फिर उन्हें एक अंगूठी उपहार में देते हुए कहा,इसे मैंने संभाल कर रखा था कि अगर सैयद आएं तो उन्हें तोहफे में दूं।