ईरान की शक्तिशाली सैन्य यूनिट रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि नमाज़ हमारा रास्ता है, जिसकी रहमत और बरकत से दुनिया की कोई भी ताकत रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स को हरा नहीं सकती है।
जनरल हुसैन सलामी शहीद रुदकी समुद्री जहाज बंदर अब्बास में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की दूसरी राष्ट्रीय बैठक के समापन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने हज़रत फातिमा ज़हरा, के जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और कहा कि फारस की खाड़ी के रक्षक बहादुर और मजबूत दिल वाले अभिभावक हैं। ये बहादुर लोग मुसलमानों के सम्मान और महान ईरानी राष्ट्र की महानता के स्तंभ हैं।
उन्होंने नमाज़ को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की शक्ति का राज़ बताया और कहा कि नमाज़ की बरकत से दुनिया की कोई भी ताकत इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स पर काबू पाने की ताकत नहीं रखती क्योंकि नमाज़ हमारा मार्ग है।