अमेरिका के ख़िलाफ़ चीनी प्रतिबंध

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका के ख़िलाफ़ चीनी प्रतिबंध

यमन के लोगों ने इस देश की राजधानी सना में ग़ज़ा पट्टी के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और अपने असीमित समर्थन के जारी रहने पर बल दिया।

फ़िलिस्तीनी जनता व लोगों के समर्थन में यमनियों का विस्तृत पैमाने पर प्रदर्शन, ब्रिटेन के केन्द्र में ग़ाज़ा के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन, प्रतिबंध, अमेरिका द्वारा ताइवान के सैन्य समर्थन के प्रति चीन की प्रतिक्रिया, मस्जिदुल अक़्सा में 40 हज़ार फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों की उपस्थिति, ईरान की सशस्त्र सेना का बड़ा युद्धाभ्यास और पाराचेनार के लोगों के समर्थन में पाकिस्तानी शियों का प्रदर्शन विश्व के कुछ हालिया परिवर्तन हैं जिनका उल्लेख यहां हम कर रहे हैं।

फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में यमनियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया

यमनी लोगों ने शुक्रवार को एक बार फ़िर फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। यमनी प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़ा के असीमित समर्थन पर बल दिया और कहा कि उनके समर्थन के लिए कोई रेड लाइन नहीं है। साथ ही यमनी प्रदर्शनकारियों ने ज़ायोनी सरकार के अपराधों की भर्त्सना की।

ब्रिटेन के केन्द्र में ग़ज़ा के लोगों का समर्थन

ब्रिटेन के विभिन्न नगरों में फ़िलिस्तीन व ग़ज़ा के मज़लूम लोगों के समर्थन में एक बार फ़िर प्रदर्शन हुए हैं और ग़ज़ा युद्ध के आरंभ से फ़िलिस्तीन समर्थकों ने बारमबार प्रदर्शन किया है और इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह समझाने का प्रयास किया कि ब्रिटेन की सरकार ग़ज़ा पट्टी में होने वाले नस्ली सफ़ाये और विषम मानवीय स्थिति के प्रति लापरवाह है।

वर्ष 2024 के अंतिम शुक्रवार को ब्रिटेन में फ़िलिस्तीन के समर्थन में जो प्रदर्शन हुए उसमें Brighton नगर की एक अस्ली व मुख्य सड़क पर यह देखा गया कि दसियों मकानों की खिड़कियों से फ़िलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था।

प्रतिबंध, अमेरिका द्वारा ताइवान का सैन्य समर्थन करने पर चीन की प्रतिक्रिया

चीन के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एलान किया है कि विदेशी प्रतिबंधों के मुक़ाबले में सात अमेरिकी सैन्य कंपनियों, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों और इन कंपनियों की जो भी सम्पत्ति चीन में है सबको ब्लाक किया जायेगा और चीन के अंदर समस्त संगठनों और लोगों को इन कंपनियों के साथ सहयोग करने से मना कर दिया जायेगा।

जर्मन संसद भंग

जर्मनी के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को इस देश की संसद को भंग करने का आदेश दिया और साथ ही 23 फ़रवरी को फ़िर से चुनाव कराने का आदेश दिया।

जुमे की नमाज़ में 40 हज़ार फ़िलिस्तीनी मस्जिदुल अक़्सा में हाज़िर हुए

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि जुमे की नमाज़ में कम से कम 40 हज़ार फ़िलिस्तीनी मस्जिदुल अक़्सा में हाज़िर हुए। मस्जिदुल अक़्सा में नमाज़े जुमा पढ़ने के लिए पश्चिमी किनारे और अतिग्रहित क़ुद्स सहित विभिन्न क्षेत्रों से फ़िलिस्तीनी नमाज़ी मस्जिदुल अक़्सा पहुंचे।

ईरान की सशस्त्र सेना का बड़ा युद्धाभ्यास व शक्ति प्रदर्शन

ईरान की सशस्त्र सेना के प्रतिरक्षामंत्री मीर ब्रिगेडियर जनरल अज़ीज़ नसीरज़ादा ने दुश्मन के मनोवैज्ञानिक दावे की ओर संकेत करते हुए कहा कि शनिवार से ईरान का युद्धाभ्यास आरंभ होगा जिसमें आप ईरान की शक्ति के साक्षी होंगे।

मोरक्को के तट के निकट शरणार्थियों की नाव डूब जाने से 69 लोगों की जान चली गयी

माली के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि मोरक्को के तट के निकट शरणार्थियों की नाव डूबने से कम से कम 69 लोग मारे गये और मरने वालों में 25 नागरिक माली के थे।

वाइटहाउस ने दावा कियाः आज़रबाईजान गणराज्य का विमान संभवतः रूसी एअर डिफ़ेन्स से गिरा

अमेरिका की स्ट्रैटेजी संबंधों की समन्वयकर्ता परिषद के प्रवक्ता जान कर्बी ने पत्रकारों से वार्ता में दावा किया कि वाशिंग्टन के पास मौजूद आरंभिक चिन्ह इस बात के सूचक हैं कि आज़रबाइजान गणराज्य का जो विमान क़ज़्ज़ाक़िस्तान में इस हफ़्ते गिरा है संभवतः उसे रूसी एअर डिफ़ेन्स ने मार गिराया है।

पाकिस्तान के शियों का पाराचेनार के लोगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन जारी

पाकिस्तान के हज़ारों राजनीतिक, धार्मिक और दूसरे वर्गों के लोग इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, मुल्तान, हैदराबाद, स्कर्दू, पाराचेनार, मुज़फ़्राबाद, झंग और कोयटा में भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और इन प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादी और तकफ़ीरी गुटों के अपराधों की भर्त्सना और ये प्रदर्शनकारी पाराचेनार के शियों से सहानुभूति जता रहे हैं।

Read 19 times