भाजपा के बिगड़ैल नेता और महाराष्ट्र के नए नए मंत्री बनाए गए नितेश राणे का फिर से विवादित बयान आया है। इस बार उन्होंने केरल को मिनि पाकिस्तान कहा है। नितेश का कहना है कि केरल मिनि पाकिस्तान है इसी वजह से राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से जीतकर आते हैं। सांसद बनने के लिए ऐसे ही लोग उन्हें वोट देते हैं। उनका यह भाषण पुणे में एक प्रोग्राम के दौरान आया है।
अपने विवादित बयानों के लिए मीडिया मे जगाह पाने वाले भाजपा नेता के कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने आयोजकों से अपील की थी कि कोई भड़काऊ बयानबाजी ना हो। भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी को निशाना बनाते हुए कहा कि केरल में केवल उग्रवादी ही प्रियंका गांधी को वोट देते हैं।