यमन के हमलों से इस्राईल को कोई डिफेंस सिस्टम नहीं बचा सकता

Rate this item
(0 votes)
यमन के हमलों से इस्राईल को कोई डिफेंस सिस्टम नहीं बचा सकता

यमन जनांदोलन अंसारुल्लाह ने अवैध राष्ट्र इस्राईल पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कहा है कि यमन के जवाबी हमलों से बचाने के लिए इस्राईल का कोई डिफेंस सिस्टम काम नहीं करेगा।

अंसारुल्लाह यमन के ख़ुफ़िया विभाग के उप प्रमुख नस्रुद्-दीन अमीर ने कहा कि ज़ायोनी दुश्मन को पता होना चाहिए कि उसकी रक्षा प्रणाली अवैध राष्ट्र को हमारे हमलों से नहीं बचा सकती।

उन्होंने कहा कि मिसाइल हमलों से बचने के लिए ज़ायोनी शासन को गज़्ज़ा मे युद्धविराम स्वीकार करना ही होगा।

गौरतलब है कि इस बयान से कुछ समय पहले ही यमन ने मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन पर मिसाइल हमले किए थे,  जिसे ज़ायोनी सरकार की रक्षा प्रणाली रोक नहीं सकी। यमनी मिसाइल हमले के बाद, दर्जनों भयभीत ज़ायोनी पनाहगाहों की ओर भाग गए।

 

 

Read 10 times