सीरिया की सत्ता पर क़ब्ज़ा जमाने के बाद तकफीरी आतंकी गुटों का क्रूर चेहरा खुल कर सामने आ रहा है। सीरिया मे तकफीरी आतंकियों के अत्याचार का शिकार 9 लोगों के शव मिले हैं।
सीरियाई सूत्रों ने कहा है कि दैरूज़्ज़ोर और हुम्स के निवासी आतंकियों के निशाने पर हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादी संगठन ISIS ने 9 लोगों की हत्या कर दी है। पीड़ितों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से कुछ सीरियाई सेना के जवान भी हैं।
दैरूज़्ज़ोर और अन्य क्षेत्रों असद सरकार के पतन के बाद, आईएसआईएस तत्वों ने दर्जनों सैनिकों का अपहरण कर लिया और जिनमे से कुछ लोगों का अभी तक कोई अता पता नहीं है।
सूत्रों ने आगे कहा कि सीरिया में असद शासन के अंत के बाद आईएसआईएस के क्रूर अभियान तेज हो गए हैं, जबकि जोलानी शांति स्थापित करने के बजाय, ज़ायोनी अमेरिकी योजना को पूरा करने के लिए जुटा हुआ है।