उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों मे मस्जिदों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के बीच अब मस्जिदों के साथ साथ मुसलमान घरों पर भी हिंदुत्ववादी संगठनों ने दावा करना शुरू कर दिया है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद का है जहां मुस्लिम आबादी में मकान का ताला तोड़कर मूर्तियों को स्थापित किया गया है। फिरोजाबाद के पुराना रसूलपुर मे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक मकान का ताला तोड़ दिया और मूर्ति रख कर दावा किया कि यहां शिव मंदिर है।
यह जगह एक मुस्लिम घर का हिस्सा थी, जिसे शिव मंदिंर बताया जा रहा है। इसे 35 साल पहले एक मुस्लिम परिवार को बेचा गया था लेकिन, अब हिंदू संगठनों ने वहां देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करने का फैसला किया है। रसूलपुर इलाके की गली नंबर आठ में मुहम्मद यासीन के घर पर शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है ,जिसका आकार 100 वर्ग फीट बताया जाता है।