तेजी से बढ़ रहे हैं HMPV वायरस के मामले, महामारी का संकट

Rate this item
(0 votes)
तेजी से बढ़ रहे हैं HMPV वायरस के मामले, महामारी का संकट

कोरोना की तरह ही एक बार फिर दुनिया को नए वायरस का खतरा सता रहा है। नए वायरस HMPV के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। HMPV वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत मे अब तक आठ मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है।  कहने को तो ये वायरस पुराना है, लेकिन इस बार तेजी से फैल रहा है। चीन, मलेशिया और भारत में वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि एचएमपीवी के वायरस में बदलाव हुआ है।

 HMP वायरस के कुछ मामले पहले भी आते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब इतनी संख्या में मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस बार खांसी-जुकाम के लक्षणों के साथ जो बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उनके सैंपल लेकर एचएमपीवी की जांच भी की जा रही है, जिसमें कुछ बच्चे पॉजिटिव मिल रहे हैं। पहले की तुलना में ज्यादा केस आने से ऐसी आशंका है कि इस वायरस में कुछ बदलाव हुआ है यानी वायरस ने म्यूटेट होकर खुद को बदल लिया है तभी ये तेजी से फैल रहा है। कोविड के साथ भी ऐसा ही हुआ था, कोरोना वायरस ने अपना स्ट्रेन बदला था और उसके डेल्टा वेरिएंट ने दुनियाभर में तबाही मचाई थी।

Read 4 times