बाइडन से पहले ही अमेरिका की चौधराहट का समय बीत गया था

Rate this item
(0 votes)
बाइडन से पहले ही अमेरिका की चौधराहट का समय बीत गया था

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार ने स्वीकार कियाः अमेरिका की चौधराहट का समय बीत गया है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार jack salivan ने एक अमेरिकी पत्रिका न्यूयार्क टाइम्स के साथ वार्ता में इस बात की ओर संकेत किया कि अमेरिका की वर्चस्ववादी व्यवस्था समाप्त हो गयी है। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया है कि शीतयुद्ध का समय बीत गया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका की श्रेष्ठता का समय 1990 के दशक से और 2000 के आरंभिक दशक में ही समाप्त हो गया था। उन्होंने कहा कि बाइडन की सरकार के सत्ता में आने से पहले ही अमेरिका की श्रेष्ठता व दादागीरी का समय बीत गया था।

jack salivan ने ग़ाज़ा युद्ध की बात की और अस्पतालों, मस्जिदों, गिरजाघरों और ग़ाज़ा के दूसरे आम आवासीय क्षेत्रों पर ज़ायोनी सरकार के हमलों का औचित्य दर्शाते हुए कहा कि हमास स्कूलों, मस्जिदों और अस्पतालों का प्रयोग सैनिक कार्यों के लिए करता था।

यह ऐसी स्थिति में है जब राष्ट्रसंघ, यूरोपीय देशों यहां तक कि कुछ ज़ायोनी सरकार और अमेरिकी अधिकारियों की ओर से इस दावे को रद्द कर दिया था। राष्ट्रसंघ की रिपोर्ट के अनुसार ग़ाज़ा में शहीद होने वाले 70 प्रतिशत से अधिक बच्चे और महिलायें हैं।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार ने अपनी बात जारी रखते हुए ज़ायोनी सरकार को हथियार भेजने पर आधारित जो बाइडन के फ़ैसले की वकालत और बचाव किया और कहा कि इस्राईल को हथियारों के निर्यात को बंद नहीं कर सकते।

Read 2 times