यमनी सेना ने सऊदी सैनिकों से कई क्षेत्र मुक्त कराए।

Rate this item
(0 votes)
यमनी सेना ने सऊदी सैनिकों से कई क्षेत्र मुक्त कराए।

यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने देश के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित कई क्षेत्रों को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अरब गठजोड़ के सैनिकों से मुक्त करा लिया है। अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इन क्षेत्रों को स्वतंत्र कराने के दौरान यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने अतिक्रमणकारी सैनिकों को भारी क्षति पहुंचाई। यमनी सूत्रों

यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने देश के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित कई क्षेत्रों को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अरब गठजोड़ के सैनिकों से मुक्त करा लिया है।

अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इन क्षेत्रों को स्वतंत्र कराने के दौरान यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने अतिक्रमणकारी सैनिकों को भारी क्षति पहुंचाई। यमनी सूत्रों ने बताया है कि सेना ने हबशी पर्वत के पास स्थित कई क्षेत्रों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है।

बुधवार को भी यमन की सेना ने क़ाहिर-1 मीज़ाईल से जौफ़ प्रांत के बेरुल मज़ारीक़ क्षेत्र में सऊदी अरब के सैनिकों के एक ठिकाने पर हमला किया था जिसके परिणाम स्वरूप 50 सऊदी सैनिक हताहत और दर्जनों घायल हो गए थे।

दूसरी ओर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने गुरुवार को यमन के कई क्षेत्रों पर बमबारी की। इन हमलों में यमन के दर्जनों आम नागरिक हताहत और घायल हो गए।

Read 4 times