सीरिया में अमरीकी गठबंधन का हमला, दस नागरिकों की मौत।

Rate this item
(0 votes)
सीरिया में अमरीकी गठबंधन का हमला, दस नागरिकों की मौत।

सीरिया के दस नागरिक अमरीकी गठबंधन की बमबारी का फिर शिकार हुए हैं।

प्रेस टीवी के अनुसार तथाकथित दाइश विरोधी अमरीकी गठबंधन के हमले में सीरिया के कम से कम 10 और नागरिकों की मौत हो गई।

यह हमला सीरिया के रक़्क़ा में स्थित अद्दीरिया में किया गया।  मृतकों में एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल हैं।इससे पहले भी सीरिया और इराक़ में अमरीका के हवाई हमलों में बहुत से आम नागरिक मारे जा चुके हैं।अमरीका ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष की आड़ में सीरिया और इराक़ में बहुत से आम लोगों की हत्याएं की हैं। इराक़ तथा सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों से संघर्ष के नाम पर अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में एक गठबंधन बनाया गया था जिसका काम आतंकवादियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ना था किंतु व्यवहारिक रूप में हुआ इसके बिल्कुल विपरीत।  अमरीका के तथाकथित आतंकवाद विरोधी अभियान में सामान्यतः आम नागरिक ही मारे जाते हैं जिसका ताज़ा उदाहरण रक़्क़ा में 10 सीरियन नागरिकों की मौत है। 

Read 4 times