इजरायल में कई बसों में बम धमाके सभी सेवाएं बंद

Rate this item
(0 votes)
इजरायल में कई बसों में बम धमाके सभी सेवाएं बंद

इजरायल के तेल अवीव शहर में तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाके इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है इजरायली पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ,इजरायल के तेल अवीव शहर में तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाके इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है इजरायली पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है।

ये धमाके बाट याम में हुए हैं पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो अन्य बसों में भी लगे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया इन हमलों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके।

इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने आईडीएफ को आदेश दिए हैं कि वेस्ट बैंक स्थित शरणार्थी शिविरों में सक्रियता बढ़ा दी जाए इन हमलों की जांच के लिए आईडीएफ और शिन बैट मिलकर काम कर रही है।

Read 5 times