ईरान की सशस्त्र सेना के Chief of the General Staff की चेतावनीः

Rate this item
(0 votes)
ईरान की सशस्त्र सेना के Chief of the General Staff की चेतावनीः

ईरान की सशस्त्र सेना के Chief of the General Staff  मोहम्मद बाक़ेरी ने कहा है कि अगर ईरान की सुरक्षा के लिए चुनौती व ख़तरा उत्पन्न किया गया तो पूरे दक्षिण पश्चिम एशिया की सुरक्षा, असुरक्षा व अशांति के ज़िम्मेदारों और उनके समर्थकों की सुरक्षा ख़तरे में पड़ जायेगी और वे शांति नहीं देखेंगे।

कमांडर इन चीफ़ जनरल मोहम्मद बाक़ेरी ने "पयाम्बरे आज़म स. 19" नामक सिपाहे पासदारान की थल सेना के सैन्य अभ्यास की समाप्ति पर बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेनायें पूरी तरह तैयार हैं और दुश्मन द्वारा हर प्रकार की ग़लती की स्थिति में ज़ायोनी सरकार की शांति और जिन लोगों ने उसे हथियारों से लैस किया और जो लोग उसके कार्यक्रमों के बनाने में शामिल थे उन सबकी शांति ख़तरे में पड़ जायेगी।

इर्ना के हवाले से बताया है कि ईरान की सशस्त्र सेना के Chief of the General Staff  मोहम्मद बाक़ेरी ने बल देकर कहा कि ईरान की सशस्त्र सेनायें पूरी तरह आक्रमक स्थिति में हैं और किसी प्रकार के अंतराल के बिना अति उत्तम गुणवत्ता वाली मिसाइलों का उत्पाद व निर्माण भी जारी है।

इसी प्रकार उन्होंने बल देकर कहा कि अमेरिका अपराधी द्वारा अतिग्रहणकारी और बच्चों की हत्यारी ज़ायोनी सरकार को हथियारों से लैस करना और उसका समर्थन और इस सरकार द्वारा ईरान को धमकी देना कोई नई बात नहीं है और ग़ज़्ज़ा पट्टी में नस्ली सफ़ाये के लिए बच्चों की हत्यारी ज़ायोनी सरकार को हथियारों से लैस करने से अमेरिका की धूर्तता और पाखंड पहले से अधिक स्पष्ट हो गया है।

ईरान की सशस्त्र सेना के Chief of the General Staff  मोहम्मद बाक़ेरी ने ईरान की सशस्त्र सेना की विभिन्न इकाईयों में ड्रोन विमानों के विस्तृत पैमाने पर कार्यक्रमों और प्रयोगों की ओर संकेत करते हुए कहा कि सिपाहे पासदारान और सेना को समय और ज़रूरत के हिसाब से ड्रोन विमानों से लैस किया जा रहा है।

 ज्ञात रहे कि सिपाहे पासदारान आईआरजीसी की थल सेना के सैन्य अभ्यास का दूसरा चरण मंगलवार को ईरान के दक्षिण पश्चिम में आरंभ हुआ था। इस सैन्य अभ्यास में युद्ध की विभिन्न शैलियों और नये हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया।

 

इसी प्रकार इस सैन्य अभ्यास में "मुहाजिर 10" नामक कई ड्रोनों को सिपाहे पासदारान की थल सेना में शामिल कर दिया गया और "क़ायेम 118" मिसाइलों और "गिलालेह" नामक ड्रोन का अनावरण किया गया।

Read 6 times