लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के शहीद महासचिव सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के दफ़्न समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के आधिकारिक और ग़ैर आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल बैरूत पहुंच चुके हैं।
हिज़्बुल्लाह आंदोलन के शहीद महासचिव सैय्यद हसन नस्रुल्लाह और हिज़्बुल्लाह की राजनीतिक कार्यकारी परिषद के प्रमुख शहीद सैय्यद हाशिम सफ़ीयुद्दीन की शवयात्रा आज 23 फ़रवरी 2025 को लेबनान के दक्षिण में निकाली जायेगी।
पिछले घंटों में यमन, इराक़, ट्यूनीशिया, मोरतानिया, तुर्किये और ईरान से आधिकारिक प्रतिनिधिमंत्रल बैरूत पहुंचे हैं ताकि शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह और सैय्यद हाशिम सफ़ीयुद्दीन की शवयात्रा में भाग ले सकें।
यमनी प्रतिनिधिमंडल बैरूत पहुंचा
यमन के अलमसीरा टीवी चैनल ने उन तस्वीरों को प्रकाशित व प्रसारित किया है जिसमें यमनी प्रतिनिधिमंडल को लेबनान की राजधानी बैरूत में रफ़ीक़ हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते हुए दिखाया गया है।
हमास का आह्वानः फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह और सैय्यद हाशिम सफ़ीयुद्दीन के दफ़्न समारोह में बड़े पैमाने पर भाग लेने के लिए लोगों का आह्वान किया है। हमास ने फ़िलिस्तीन को पूरी तरह आज़ाद कराये जाने पर आधारित शहीदों की आकांक्षाओं के प्रति कटिबद्धता और वफ़ादारी का एलान करते हुए लोगों का आह्वान किया है कि वे बढ़-चढ़ कर शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के दफ़्न समारोह में भाग लें।
शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के दफ़्न समारोह में भाग लेने के लिए ईरान के संसद सभापित बैरूत में उपस्थित
शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह और शहीद सैय्यद हाशिम सफ़ीयुद्दीन के दफ़्न समारोह में भाग लेने के लिए ईरान के संसद सभापति मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ और ईरान के कुछ दूसरे अधिकारी बैरूत पहुंचे हैं।
शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के बेटे ने अपने पिता के दफ़्न समारोह में भाग लेने के लिए आह्वान किया
शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के बेटे सैय्यद मोहम्मद मेहदी नस्रुल्लाह ने एक भाषण में अपने पिता के दफ़्न समारोह में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के दफ़्न समारोह में भागीदारी, दृष्टिकोण के एलान और शहीद नस्रुल्लाह के प्रति प्रेम व निष्ठा दिखाने का दिन है। सैय्यद मोहम्मद मेहदी नस्रुल्लाह ने कहा कि दुश्मन, विरोधी और बुरा चाहने वालों ने हर तरीक़े से इस दफ़्न समारोह को रोकने का पूरा प्रयास किया।
क़ुद्स में ऑर्थोडेक्स दूसरे ईसाई archbishop का संदेश
अवैध अधिकृत क़ुद्स में दूसरे ऑर्थोडेक्स ईसाई archbishop अताउल्लाह हना ने शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के स्थान की प्रशंसा व सम्मान करते हुए कहा है कि हम शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह और उन लोगों के साथ हैं जो फ़िलिस्तीन के साथ थे और फ़िलिस्तीन की रक्षा की और फ़िलिस्तीनिस्तीन की रक्षा के लिए भारी क़ीमत चुकाई।
हना ने आगे कहा कि फ़िलिस्तीन के लोग आत्म-समर्पण का ध्वज नहीं फ़हरायेंगे और अपने अधिकारों के प्रति कटिबद्ध हैं क्योंकि फ़िलिस्तीनियों की संस्कृति में आत्म समर्पण व घुटना टेक देने के शब्द का कोई स्थान नहीं है।