मशहूर आलिमे दीन मौलाना नईम अब्बास का निधन, चाहने वालों में शोक की लहर

Rate this item
(0 votes)
मशहूर आलिमे दीन मौलाना नईम अब्बास का निधन, चाहने वालों में शोक की लहर

हिंदुस्तान के मशहूर आलिमे दीन आफ़ताबे खिताबत मौलाना नईम अब्बास आबिदी के निधन से दुनिया भर में उनके चाहने वालों में शोक की लहर फ़ैल गयी है।  पूरी ज़िन्दगी दीन और समाज की सेवा करने वाले मौलाना नईम अब्बास आबिदी ने सैंकड़ों बल्कि हज़ारो छात्रों को शिक्षा और नैतिकता की सीख दी जो आज हिंदुस्तान के अलग अलग हिस्सों समेत यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका के देशों में दीन और समाज सेवा में लगे हुए हैं। आप के सैंकड़ों छात्र ईरान और इराक में उच्च दीनी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। 

अल मुंतज़र शिक्षा केंद्र की स्थापना और उसे नयी उंचाईयों पर पहुँचाने वाले मौलाना नईम अब्बास आबिदी को आफ़ताबे खिताबत के लक़ब से याद किया जाता था। आप पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और आज आपने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

 

Read 9 times