भारत के प्रसिद्ध खतीब के निधन पर मौलाना मोहम्मद असलम रिजवी पुणे भारत ने गहरे दु:ख और अफसोस का इज़हार करते हुए ताज़ियत पेश की है।
भारत के प्रसिद्ध खतीब के निधन पर शिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद असलम रिजवी ने गहरे दुख और अफसोस का इज़हार करते हुए ताज़ियत पेश की है।
उन्होंने कहा कि आलम ए जलील,खतीब ए आले मुहम्मद मौलाना सैयद नईम अब्बास आबदी ने दुनिया ए इल्म और खिताबत को मघमूम और सूगवार कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मौलाना मरहूम की बेबाक शख्सियत पर जिस तरह कुछ नादान लोगों ने तन्क़ीद की उसी तरह साहीब-ए-फ़िक़्र ओ शऊर ने उनकी शख्सियत को हमेशा सराहा हैं।
मौलाना मोहम्मद असलम रिजवी ने कहा कि मरहूम विलायत-ए-फक़ीह के हिमायती थे इसलिए रहबर-ए-इन्कलाब के दुश्मनों के ख़ार-ए-चश्म बन चुके थे।
उन्होंने कहा कि हम इस सानहे पर इमाम ए ज़माना रहबर-ए-इन्कलाब-ए-इस्लामी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी खामनेई और तमाम आशिक़ान-ए-मोहम्मद व आल-ए-मोहम्मद की खिदमत में ताज़ियत पेश करते हैं।