ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने हथियार रख देने पर आधारित पी. के. के. के एलान का स्वागत किया है और इस फ़ैसले को हिंसा को नकारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम बताया है।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई ने शुक्रवार को पी. के. के. द्वारा हथियार रख दिये जाने पर आधारित एलान की प्रतिक्रिया में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान हर उस प्रक्रिया का स्वागत करता है जो आतंकवाद के रुकने और पड़ोसी देश तुर्किये में सुरक्षा की मज़बूती का कारण बने।
इस्माईल बक़ाई ने उम्मीद जताई कि इस परिवर्तन व बदलाव का क्षेत्र की सतह पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
ज़ेलेंस्की को वाइट हाउस से निकाला गया
अमेरिकी संचार माध्यमों ने एलान किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके यूक्रेनी समकक्ष विलोदोमीर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को वाइटहाउस में राष्ट्रपति कार्यालय में तनावपूर्ण वातावरण में विचारों का आदान- प्रदान करने के बाद अलग -अलग कमरों में चले गये जबकि यूक्रेनी वार्ता जारी रहने के इच्छुक थे। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने रिपोर्ट दी है कि इन सबके बावजूद वाइट हाउस ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से कह दिया है कि वे वाइट हाउस छोड़ दे।
चीनी राष्ट्रपतिः रूस और चीन को चाहिये कि वे अपने स्ट्रैटेजिक सहयोग को और बेहतर बनायें
न्यूज़ एजेन्सी तास ने रिपोर्ट दी है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने शुक्रवार को बीजींग में रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सरगेई शिवगो से भेंटवार्ता में कहा कि मा᳴स्को और बिजींग को चाहिये कि वे अपने स्ट्रैटेजिक सहयोग को लगातार बेहतेर बनायें।
इसी प्रकार उन्होंने दोनों देशों के नेताओं के मध्य होने वाले समझौतों को पूर्णरूप से लागू करने पर बल दिया और दोनों देशों के अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों का समर्थन करते हुए दोनों देशों के बीच स्ट्रैटेजिक सहयोग को दोनों देशों के हित में बताया।
उत्तर कोरिया की सीमा के निकट दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास
न्यूज़ एजेन्सी यूनहाप ने एलान किया है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैनिकों ने शुक्रवार को दक्षिणी कोरिया के उत्तरी भाग में संयुक्त सैन्य अभ्यास का आरंभ किया। दोनों पक्षों ने दावा किया है कि इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों पक्षों की सैनिक क्षमता को मज़बूत करना है।
दक्षिण कोरिया के सैनिक गुट की घोषणा के अनुसार यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 10 दिनों तक उत्तर कोरिया की सीमा के निकट चलेगा और दक्षिणी कोरिया और अमेरिका के लगभग 70 सैनिक इस सैन्य अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
स्वीज़रलैंड आम फ़िलिस्तीनी नागरिकों की कांफ़्रेन्स की मेज़बानी करेगा
स्वीटज़रलैंड ने जनेवा कंवेन्शन के 196 सदस्य देशों का आह्वान किया है कि वे अगले सप्ताह उस कांफ्रेन्स में भाग लें जो अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में आम नागरिकों की स्थिति के बारे में हो रही है। चौथा जनेवा कंवेन्शन द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद वर्ष 1949 में पारित हुआ था। इस कंवेन्शन में युद्धरत क्षेत्रों में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय क़ानून बनाये गये हैं।