त्रिपक्षीय बैठक निकट भविष्य में

Rate this item
(0 votes)

त्रिपक्षीय बैठक निकट भविष्य मेंइस्लामी गणतंत्र ईरान, तुर्की और आज़रबाइजान गणराज्य की त्रिपक्षीय बैठक निकट भविष्य में आयोजित होगी। बाकू में मौजूद तुर्की के राजदूत Ismayil Alper Coskun ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बात की आशा की जाती है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ईरान, तुर्की और आज़रबाइजान गणराज्य की त्रिपक्षीय बैठक तुर्की में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विचार विमर्श चल रहा है और तीनों पक्षों की ओर से सहमति के पश्चात बैठक के आयोजन की तिथि और स्थान की घोषणा कर दी जाएगी। इससे पूर्व इस प्रकार की दो बैठकें ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य में आयोजित हो चुकी हैं जिसकी तीसरी बैठक तुर्की में होनी है।

Read 1410 times