अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग़ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनी सरकार के मीडिया कार्यालय के प्रमुख ने फ़िलिस्तीनी महिलाओं के विरुद्ध ज़ायोनी सरकार के दिल दहलाने वाले आंकड़ों को प्रकाशित किया है।
इस रिपोर्ट के आधार पर सात अक्तूबर 2023 से 19 जनवरी 2025 तक अतिग्रहणकारी ज़ायोनियों ने 12316 फ़िलिस्तीनी महिलाओं को शहीद कर दिया।
इसी प्रकार इस अवधि के दौरान 13901 फ़िलिस्तीनी महिलाओं के पति और उनके घरों के अभिभावक ज़ायोनी सरकार के अपराधों व हमलों में शहीद हो गये।
इसी प्रकार 17 हज़ार फ़िलिस्तीनी महिलाओं के बच्चे शहीद हो गये।
ज़ायोनी सरकार के हमलों व अपराधों के कारण दो हज़ार फ़िलिस्तीनी महिलायें व लड़कियां अपंग हो गयीं और उनके शरीर के कुछ अंगों को काटना पड़ा है।
दसियों हज़ार फ़िलिस्तीनी महिलायें अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सरकार की जेलों में बंद हैं जहां उन्हें विभिन्न प्रकार की यातना दी जाती और प्रताड़ित किया जाता है किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि नारीवादी और महिलाओं के अधिकारों के समर्थक संगठनों व संस्थाओं ने ज़ायोनी सरकार के अपराधों के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी महिलाओं के लिए कोई प्रभावी व अमली कार्य अंजाम नहीं दिया।