सोशल साइट X के एक यूज़कर्ता और राजनीतिक कार्यकर्ता ने ब्रिटेन को ग़ज़ा पट्टी में इस्राईल द्वारा किये जा रहे अपराधों में उसका भागीदार बताया है।
सोशल साइट X के एक यूज़कर्ता और राजनीतिक कार्यकर्ता जेर्मी कोर्बिन ने इस्राईल द्वारा ग़ज़ा पर किये गये हमले का उल्लेख किया है।
उन्होंने लिखा कि वह ब्रिटेन द्वारा ग़ज़ा पट्टी में निभाई जा रही भूमिका व योगदान के बारे में स्वतंत्र और एक पूर्णरूप जांच कराये जाने के इच्छुक हैं। उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार नस्ली सफ़ाये में इस्राईल की भागीदार है और हम उसके समस्त पहलुओं व आयामों को जानने का अधिकार रखते हैं।
टैरिफ़ युद्ध में कोई पक्ष विजेता नहीं है
सोशल साइट X के एक अन्य यूज़कर्ता एलेक्स कोल ने ट्रम्प के टैरिफ़ युद्ध की उपमा गड्ढा खोदने से दी है।
उन्होंने ट्रम्प को संबोधित करते हुए लिखा कि हे मूर्ख कमीने, उस गड्ढे का खोदना जारी रख और वह भी यह काम जारी रखेगा। कोई भी टैरिफ़ युद्ध में विजयी नहीं होगा।
नैटो, जूलानी सरकार के कृत्यों का अस्ली कारण व ज़िम्मेदार
सोशल साइट X के एक अन्य यूज़र जैक्सन हिंकल ने इस समय सीरिया में होने वाली लड़ाइयां और जूलानी सरकार के तत्वों द्वारा अलवियों के आम नागरिकों के मारे जाने की ओर संकेत किया और लिखा कि सीरिया में आतंकवादी अकारण ही आम लोगों के मकानों पर हमले कर रहे हैं! यह वही चीज़ है जिसका ज़िम्मेदार नैटो है।
तुर्किये और क़तर 14 साल से सीरिया को बर्बाद व ख़त्म करने की चेष्टा में थे .