कोई भी मदद ग़ज्ज़ा में नहीं पहुँच रही है

Rate this item
(0 votes)
कोई भी मदद ग़ज्ज़ा में नहीं पहुँच रही है

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार सुबह चेतावनी दी है कि गाज़ा में इंसानी मदद की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो चुकी है और इज़राइल अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत इस मदद की आपूर्ति सुनिश्चित करने का ज़िम्मेदार है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार सुबह चेतावनी दी है कि ग़ाज़ा में इंसानी मदद की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो चुकी है और इज़राइल अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत इस मदद की आपूर्ति सुनिश्चित करने का जिम्मेदार है।

एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,इस वक्त किसी भी तरह की इंसानी मदद ग़ज़ा में नहीं पहुँच सकती, जबकि इज़राइल को एक कब्ज़ा करने वाली ताकत के तौर पर अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, ग़ज़ा में बिना किसी रुकावट के इंसानी मदद की पहुंच और मदद करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

ग़ाज़ा में इज़राइली हमलों और कड़े घेराबंदी की वजह से हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लाखों लोग खाने-पीने की चीज़ों, पानी, दवाइयों और बुनियादी ज़रूरतों से महरूम हो चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजी (UNRWA) ने भी चेतावनी दी है कि इज़राइल की लगातार रुकावटों के चलते मदद का सामान ग़ाज़ा तक पहुँचाना नामुमकिन होता जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार की कई संस्थाओं ने इज़राइल से तुरंत इंसानी मदद के काफिलों को ग़ाज़ा में जाने की अनुमति देने और जंग से प्रभावित लोगों को बुनियादी सुविधाएँ देने की अपील की है।

कई इस्लामी और पश्चिमी देशों ने भी इज़राइल द्वारा मदद रोकने की कड़ी आलोचना की है। अरब लीग, यूरोपीय यूनियन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

हालात तब और बिगड़ गए जब इज़राइली हमलों की वजह से मदद पहुंचाने वाली संस्थाओं के दफ़्तर और काफिलों को भी निशाना बनाया गया, जिससे मदद करने वाले कर्मचारियों की जान भी खतरे में पड़ गई है।

 

Read 12 times