ईरान आज़रवासियों का दूसरा घर है, राष्ट्रपति पिज़िश्कियान

Rate this item
(0 votes)
ईरान आज़रवासियों का दूसरा घर है, राष्ट्रपति पिज़िश्कियान

आज़रबाईजान गणराज्य की यात्रा पर जाने से पहले ईरान के राष्ट्रपति ने आज़रबाईजान के सरकारी टीवी से वार्ता की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने रविवार को आज़रबाइजान गणराज्य के सरकारी टीवी से वार्ता की जिसमें उन्होंने दोनों राष्ट्रों के एतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों पर बल दिया और कहा कि ईरान आज़री लोगों का दूसरा घर है और हम आज़रबाईजान में कभी भी अजनबीपन का एहसास नहीं करते हैं।

 उन्होंने आज़रबाईजान गणराज्य के लोगों के साथ प्रेम का इज़्हार किया और द्विपक्षीय आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और राजनीतिक संबंधों को मज़बूत करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सूचना दी है।

 राष्ट्रपति पिज़िश्कियान ने अपने आज़री समकक्ष इल्हाम अलीओफ़ के साथ होने वाली आगामी मुलाक़ात के बारे में कहा कि उस मुलाक़ात में ऊर्जा और आस्तारा-आस्तारा जैसे ट्रांज़िट मार्ग के विस्तार के बारे में चर्चा होगी। उन्होंने बल देकर कहा कि ईरान देशों की संप्रभुता का सम्मान करते हुए आज़रबाईजान और आर्मीनिया के मध्य शांति प्रक्रिया का समर्थन करना चाहता है।

 

ईरान के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार संसदीय, सांस्कृतिक और शिक्षाकेन्द्रों के मध्य होने वाले सहयोग की ओर संकेत करते हुए कहा कि हम आज़रबाईजान गणराज्य के साथ हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार हैं और संयुक्त प्रयासों के लिए किसी प्रकार की कोई सीमा नहीं है।

 राष्ट्रपति ने हैदर बाबा शहरयार के शेरों के एक भाग को पढ़ते हुए अपने आभास व एहसास को आज़री संस्कृति से निकट बताते हुए कहा कि हम अपने पूरे अस्तित्व के साथ आज़रबाईजान में मौजूद अपने भाइयों और बहनों से प्रेम करते हैं।

 राष्ट्रपति पिज़िश्कियान से जब दोनों देशों के बीच अतीत की घटनाओं के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने इसके उत्तर में कहा कि असंतुलित व्यवहार से परहेज़ किया जाना चाहिये और इस बात की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये कि कुछ लोगों के ग़ैर सिद्धांतिक व्यवहार हमारे बरादराना संबंधों को आघात व नुकसान पहुंचायें।

 इसी प्रकार ब्रिक्स और शंघाई जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में ईरान और आज़रबाईजान गणराज्य के परस्पर समर्थन का स्वागत किया और उसे क्षेत्रीय सहयोग की मज़बूती की दिशा में एक क़दम बताया।

 ज्ञात रहे कि यह वार्ता और साक्षात्कार उस समय हुआ है जब ईरान के राष्ट्रपति पिज़िश्कियान आज़रबाईजान गणराज्य की यात्रा पर जाने वाले हैं और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह साक्षात्कार व वार्ता दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम साबित हो सकती है।

Read 5 times