ज़ायोनी मीडिया ने फ़िलिस्तीन के अतिग्रहित शहर अश्दूद के आसपास के जंगलों में एक बड़े अग्निकांड की सूचना दी है।
ज़ायोनी वेबसाइट 0404 की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 10 दमकल दल और 4 अग्निशमन विमान आज से अश्दूद शहर के पास के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
अश्दूद बंदरगाह फ़िलिस्तीन के दक्षिणी अतिग्रहित क्षेत्रों में भूमध्य सागर के तट पर स्थित है।
रिपोर्ट के मुताबिक़ आग की लपटों के तेज़ी से फैलने और रिहायशी इलाकों को ख़तरे में पड़ने के कारण स्थानीय प्रशासन ने "कफ़ार आफीयू" क्षेत्र की पहली पंक्ति के घरों को खाली कराने का आदेश दिया है।
अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
इससे पहले भी फ़िलिस्तीन के अवैध अधिकृत क्षेत्रों में खासतौर पर कब्ज़ा किए गए क़ुद्स और तबरीया के तटीय इलाकों के आसपास बड़े पैमाने पर जंगल की आग लग चुकी है