सऊदी अरब में प्रसिद्ध ईरानी आलेमदीन ग़ुलाम रज़ा क़ासिमीयान गिरफ़्तार

Rate this item
(0 votes)
सऊदी अरब में प्रसिद्ध ईरानी आलेमदीन ग़ुलाम रज़ा क़ासिमीयान गिरफ़्तार

 रमज़ान के पवित्र महीने में प्रसारित होने वाले कुरआनी कार्यक्रम "महफ़िल" के जज और प्रसिद्ध ईरानी आलिम-ए-दीन हुज्जतुल इस्लाम ग़ुलाम रज़ा क़ासेमीयान को सऊदी अरब में हज के अरकान की अदायगी के दौरान गिरफ़्तार कर लिया गया है।

रमज़ान के महीने में टीवी पर आने वाले मशहूर कुरआनी शो "महफ़िल" के जज और नामचीन ईरानी इस्लामी विद्वान हुज्जतुल इस्लाम ग़ुलाम रज़ा क़ासिमीयान को हज की अदायगी के समय सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उनकी गिरफ़्तारी की वजह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप बताई जा रही है, जिसमें सऊदी अरब की स्थिति पर आलोचनात्मक टिप्पणी की गई थी।

यह वीडियो कथित तौर पर हुज्जतुल इस्लाम क़ासेमियान से ही जुड़ी हुई है, जिसकी वजह से सऊदी सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें गिरफ़्तार किया  है।

फिलहाल हुज्जतुल इस्लाम क़ासिमीयान की वर्तमान स्थिति और उनकी हिरासत की जगह के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिल सकी है। ईरानी अधिकारियों और आम जनता के बीच इस गिरफ़्तारी को लेकर गहरी चिंता पाई जा रही है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि ईरान का विदेश मंत्रालय जल्द ही इस मुद्दे पर अपना आधिकारिक प्रतिक्रिया देगा।

 

 

Read 13 times