हिब्रू अख़बार मआरीव ने ज़ायोनियों के नज़दीक भविष्य को लेकर एक सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए।
हिब्रू अख़बार मआरीव के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जिसके नतीजे रविवार को जारी किए गए, 66 प्रतिशत ज़ायोनियों ने "इज़राइल" के भविष्य को लेकर अपनी निराशा ज़ाहिर की है।
इस सर्वेक्षण में 73 प्रतिशत ज़ायोनियों का मानना है कि नेतन्याहू की सरकार को हालात सुधारने के लिए ग़ज़ा युद्ध खत्म करना चाहिए और सभी बंदियों को वापस लाना चाहिए।
मआरीव के सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि 79 प्रतिशत ज़ायोनी, इज़राइल के भविष्य की सुरक्षा के लिए हरेदी यहूदियों को भी सैन्य सेवा में भेजना ज़रूरी मानते हैं।
इस सर्वेक्षण के अनुसार, 39 प्रतिशत ज़ायोनियों का यह भी मानना है कि इज़राइल में अगले 20 सालों में जीवन स्तर आज से भी बदतर या बहुत बदतर हो जाएगा।