ईरान और पाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे

Rate this item
(0 votes)

ईरान और पाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगेईरान और पाकिस्तान हुरमुज़गान डलडमरू मध्य में संयुक्त सैनिक अभ्यास करेंगे।

ईरान की सशस्त्र सेना के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि पाकिस्तान की नौसेना ईरानी नौसेना के साथ मिलकर ८ अप्रैल को संयुक्त अभ्यास आयोजित करेगी और इसके लिए पाकिस्तानी नौसेना के जहाज़ ईरान के दक्षिण में स्थित बंदरअब्बास में लंगर डाल दिये हैं।

एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी शहरानी ईरानी ने बताया है कि यह सैन्य अभ्यास चार दिनों तक जारी रहेगा और इसके अतिरिक्त दोनों देशों के सैन्य अधिकारी समुद्री सहकारिता को और अधिक विस्तृत करने के मार्गों के बारे में विचारों का आदान प्रदान भी करेंगे।

Read 1169 times