कराची में एक शीया वकील की हत्या कर दी गयी

Rate this item
(0 votes)

कराची में एक शीया वकील की हत्या कर दी गयीपाकिस्तान के सबसे बड़े नगर कराची में एक शीया वकील की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात बंदूक धारियों ने शुक्रवार को कराची नगर में एक शीया वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। आक्रमणकारियों की पहचान के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं है। पिछले ४८ घंटों के दौरान भी आतंकवादियों ने एक वकील और तीन व्यापारियों की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने घोषणा की थी कि पिछला वर्ष कराची की जनता के लिए सबसे रक्तरंजित वर्ष था।

Read 1274 times