फिलिस्तीन के मामले पर हमारा मौकिफ वही है जो क़ायद ए आज़म का था

Rate this item
(0 votes)
फिलिस्तीन के मामले पर हमारा मौकिफ वही है जो क़ायद ए आज़म का था

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस्हाक दार ने कहा कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर हमारा वही रुख है जो कायदे ए आज़म का था।

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इस्हाक दार ने राष्ट्रीय सभा में बयान देते हुए कहा,हमारी जानकारी के अनुसार पूर्व सीनेटर मुश्ताक अहमद को इजरायली बलों ने गिरफ्तार किया है हमारी पूरी कोशिश है कि जितने भी पाकिस्तानी हैं उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाए।

उन्होंने कहा,हमारे इजरायल के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं इसलिए हम किसी तीसरे देश के माध्यम से उनकी रिहाई की कोशिश कर रहे हैं।

विदेश मंत्री इस्हाक दार ने गाज़ा में शांति समझौते के बारे में कहा,जब हमें 20-सूत्री एजेंडा दिया गया, तो इस्लामी देशों की ओर से हमने संशोधित 20-सूत्री योजना दी लेकिन जो 20-सूत्री मसौदा अंतिम हुआ, उसमें बदलाव कर दिए गए और मौजूदा 20-सूत्री मसौदे में किए गए बदलाव हमें स्वीकार्य नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा,प्रधानमंत्री ने ट्रम्प के पहले ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया था और उस समय तक हमें पता नहीं था कि मसौदे में बदलाव कर दिया गया हैं। फिलिस्तीन के मुद्दे पर हमारा वही रुख है जो कायदे-आजम का था।

उप प्रधानमंत्री ने कहा,संयुक्त राष्ट्र यूरोपीय संघ और अरब देश गाजा में युद्धविराम कराने में विफल हो चुके हैं ट्रम्प के साथ बातचीत का उद्देश्य गाजा में युद्धविराम था। संयुक्त राष्ट्र की बैठक में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के मुद्दों को उठाया और इजरायल का नाम लेकर उसकी आलोचना भी की।

 

 

Read 6 times