ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में किसी भी तरह परिवर्तन नहीं लाया जा सकता।
बहरोज़ कमालवंदी ने फ़ार्स समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि बूशहर परमाणु बिजलीघर में परमाणु ईंधन भरा जा रहा है और यह बिजली घर बहुत जल्दी काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने ईरान और गुट पांच धन एक की वार्ता के बारे में कहा कि वार्ता में ईरान के परमाणु अधिकारों पर बल दिया गया है और हमें वार्ता के परिणाम की प्रतीक्षा करनी होगा। उन्होंने कहा कि इस समय तक कोई परमाणु केंद्र बंद नहीं हुआ और एक भी सेंट्रीफ़्यूज मशीन ने काम करना बंद नहीं किया है।
कमालवंदी ने इन रिपोर्टों को निराधार बताते हुए कि अराक के भारी पानी के संयंत्र को हल्के पानी के संयंत्र में बदल दिया जाएगा, कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अराक के भारी पानी के संयंत्र में किसी भी तरह के परिवर्तन की बात स्वीकार नहीं की है और वह अपने क़ानूनी अधिकारों को कभी नहीं छोड़ेगा।