रहमतुल आलामीन (स) के खिलाफ गुस्ताखी बर्दाश्त से बाहर है

Rate this item
(0 votes)
रहमतुल आलामीन (स) के खिलाफ गुस्ताखी बर्दाश्त से बाहर है

हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स) की महान शान में गुस्ताखी करने वाले गोशल महल के एमएलए और बीजेपी नेता टी. राजा सिंह की तेलंगाना सरकार से तुरंत और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन डॉ. सैयद निसार हुसैन हैदर आगा ने इसकी कड़ी निंदा की है।

कुल हिंद मुस्लिम उलेमा और ज़ाकेरीन हैदराबाद के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन डॉ. सैयद निसार हुसैन हैदर आगा ने गोशल महल के एमएलए और बीजेपी नेता टी. राजा सिंह की ओर से हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स) की महान शान में की गई गुस्ताखी की कड़ी निंदा करते हुए तेलंगाना सरकार से मांग की है कि उनके खिलाफ तुरंत और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

बयान में कहा गया है कि टी. राजा सिंह के इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण और उकसाऊ बयान कोई नई बात नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने रसूल-ए-रहमत (स) के खिलाफ ऐसे अनुचित और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है जिससे सभी मुसलमानों और न्यायप्रिय लोगों के दिलों को गहरा झटका लगा है।

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन डॉ. सैयद निसार हुसैन हैदर आगा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ मिसाल कायम करे ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस महान व्यक्तित्व की महान शान में गुस्ताखी करने की हिम्मत न करे और तेलंगाना में शांति व सौहार्द्र का माहौल बना रहे।

अंत में उन्होंने दुआ की कि अल्लाह तआला मुस्लिम उम्मा को एकता और जागरूकता दे और रसूल (स) के गुस्ताखों के बुराई से उन्हें सुरक्षित रखे।

 

Read 5 times