पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्रों पर सेना की बम्बारी

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्रों पर सेना की बम्बारीपाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र उत्तरी वज़ीरिस्तान में सेना के युद्धक विमानों ने बम्बारी की है।

सूचना के अनुसार सेना के युद्धक विमानों ने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया और इस हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने की सभावना है।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि बम्बारी में दर्जनों की संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं। सेना के विमानों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के बोया और मीर अली सहित अनेक क्षेत्रों को निशाना बनाया है।

चरमपंथियों के ठिकानों पर यह वायु आक्रमण एसे समय हुआ है कि जब तालेबान चरमपंथियों ने एक चीनी पर्यटक का अपहरण कर लिया है और अपहरण की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने साथियों को पाकिस्तान की जेलों से रिहा करवाने के लिए चीनी पर्यटक को बंधक बनाया है।

Read 1146 times