तारागढ़, अजमेर, भारत में फ़ातिमी मजालिस का आयोजन

Rate this item
(0 votes)
तारागढ़, अजमेर, भारत में फ़ातिमी मजालिस का आयोजन

हमेशा की तरह, इस वर्ष भी, राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शिया बस्ती तारागढ़ में फ़ातिमी मजालिस का भव्य आयोजन किया जाएगा; जिसे भारत के प्रसिद्ध विद्वानों और धर्मगुरुओं द्वारा संबोधित किया जाएगा।

राजस्थान अजमेर की प्रसिद्ध शिया बस्ती तारागढ़ में हमेशा की तरह इस साल भी हज़रत सिद्दीक ताहिरा फातिमा ज़हरा (सला मुल्ला अलैहा) की शहादत के मौके पर  27 जमादि अव्वल 1447 से 4 जमादि उस सानी 1447 तक मजलिस का सिलसिला जारी रहेंगा।

मजलिसो का विवरण

27 जमादि अव्वल को रात 8 बजे बड़ी संख्या में हज़रत ज़हरा (सला मुल्ला अलैहा) के चाहने वाले मजलिस में शामिल हुए।

मौलाना अब्बास इरशाद नकवी, हुज्जतुल-इस्लाम मौलाना जमीर-उल-हसन, हुज्जतुल-इस्लाम मौलाना सय्यद नक़ी महदी जैदी, इमाम जुमा तारागढ़ अजमेर और हुज्जतुल-इस्लाम मौलाना सय्यद मुजफ्फर हुसैन मजलिसो को संबोधित करेंगे।

तारागढ़ अजमेर भारत में फातिमिद मजलिस की अनुसूची

ज्ञात हो कि 21 नवंबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक तारागढ़ अजमेर के इमाम जुमा मौलाना सय्यद नक़ी महदी जैदी मग़रिब की नमाज के तुरंत बाद मस्जिद पंजतनी में बयान देंगे और मौलाना सय्यद मुजफ्फर हुसैन नक़वी मस्जिद अल-मुंतजर में बयान देंगे।

साथ ही 21 नवंबर को जुमे की नमाज के बाद शिया जामिया मस्जिद में तारागढ़ अजमेर के इमाम जुमा मौलाना सय्यद नक़ी महदी ज़ैदी तकरीर करेंगे.

4 जमादी उस सानी 1447 को मगरिब की नमाज के बाद इमामबारगाह अल अबू तालिब में अलविदाई मजलिस-ए-अजा फातिमा का आयोजन किया जाएगा, जिसे तारागढ़ अजमेर के इमाम जुमा मौलाना सय्यद नक़ी महदी ज़ैदी संबोधित करेंगे।

 

 

Read 7 times