कराची हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमला, 23 हताहत

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के जिनाह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया जिसमें 23 लोग हताहत हुए हैं। मारे जाने वालों में, हवाई अड्डे के कुछ कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी तथा दस आतंकवादी हैं। इस हमले में पंद्रह लोग घायल भी हुए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को आधी रात से पहले आतंकवादियों ने स्वचलित हथियारों और ग्रेनेड से कराची के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला कर दिया और सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी झड़प छह घंटे तक चली।

अज्ञात आक्रमणकारियों द्वारा फायरिंग और धमाकों के बाद हवाई अड्डे में आग लग गयी। थोड़े थोड़े अंतराल पर तीन भीषण धमाके हुए जिससे आसमान पर धुओं के घने बादल बन गए।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता असीम बाजवा ने बताया कि पूरे हवाई अड्डे को ख़ाली करा लिया गया है और सभी आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के क़ब्ज़े से हथियार बरामद किए गए जिसमें आर पी जी भी शामिल है।

पाकिस्तान इंटरनेश्नल एयरलाइन और एयर ब्लू का एक एक तथा विदेशी कारगो कंपनी का एक हवाई जहाज़ ध्वस्त हो गया।

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन अधिकारियों के अनुसार टर्मिनल पर सभी गतिविधियां रोक दी गयी हैं और उड़ानों को दूसरे शहरों के हवाई अड्डों के लिए रवाना कर दिया गया है।

कुछ लोग इस आतंकवादी आक्रमण को मुंबई की शैली में किया जाने वाला आक्रमण भी बता रहे हैं।

Read 1180 times