वेनेजुएलाई राष्ट्रपति मादुरो ने ट्रम्प से कानूनी छूट देने की गुहार लगाई; सत्ता छोड़ने के बदले इम्युनिटी मांगी

Rate this item
(0 votes)
वेनेजुएलाई राष्ट्रपति मादुरो ने ट्रम्प से कानूनी छूट देने की गुहार लगाई; सत्ता छोड़ने के बदले इम्युनिटी मांगी

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ट्रम्प से कहा कि वो सत्ता छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें और उनके परिवार को पूरी कानूनी छूट मिले।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मादुरो ने ट्रम्प से 21 नवंबर को फोन पर बातचीत की थी। मादुरो ने ट्रम्प से सुरक्षित जाने देने की गुहार लगाई थी।

उन्होंने कहा था कि अगर अमेरिका उन्हें और उनके पूरे परिवार को पूरी कानूनी छूट (इम्युनिटी) दे तो वो सत्ता छोड़ने को तैयार हैं।

इसके अलावा उन्होंने सारे प्रतिबंध हटाने, उनके ऊपर चल रहे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (ICC) का केस बंद करने और उनके 100 से ज्यादा अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार, ड्रग तस्करी और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों से जुड़े प्रतिबंध हटाने की मांग की ।

ट्रम्प ने सारी शर्तें सिरे से खारिज कर दी थी और मादुरो को सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया कि वो अपने परिवार के साथ जहां चाहें चले जाएं। वह एक हफ्ते की डेडलाइन पिछले शुक्रवार को खत्म हो चुकी है।

डेडलाइन खत्म होने के तुरंत बाद ट्रम्प ने अचानक वेनेजुएला का पूरा हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐलान कर दिया था। ट्रम्प ने 23 नवंबर को कहा था कि उनकी ​​​​​​ मादुरो से बात हुई है, लेकिन उन्होंने कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया। व्हाइट हाउस ने भी इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।

यह बातचीत अमेरिकी नौसेना के कैरिबियन सागर और प्रशांत महासागर में 21 सैन्य कार्रवाइयों के बाद हुई। दरअसल, अमेरिका ड्रग तस्करी करने वाली नावों पर मिसाइल हमले कर उन्हें तबाह कर रहा है।

अमेरिका का दावा है कि ये नावें वेनेजुएला की ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़ी हुई थीं, जिसे अमेरिका आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। इन हमलों में अब तक कम से कम 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

ट्रम्प ने बार-बार धमकी दी है कि जरूरत पड़ी तो अमेरिकी फौज वेनेजुएला की जमीन पर भी उतर सकती है। मादुरो और उनके साथी इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं और अमेरिका पर इल्जाम लगाते हैं कि वह वेनेजुएला के तेल और प्राकृतिक संसाधनों को हड़पने के लिए उन्हें पद से हटाना चाहते हैं।

Read 30 times