दाइश से मुक़ाबले पर ईरान का बल

Rate this item
(0 votes)

दाइश से मुक़ाबले पर ईरान का बलतेहरान की केन्द्रीय नमाज़ जुमा के इमाम ने तकफ़ीरी गुट दाइश के मुक़ाबले में इराक़ी राष्ट्र की एकता और एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया है।

आज तेहरान की केन्द्रीय नमाज़ जुमा आयतुल्लाह मुहम्मद इमामी काशानी की इमामत में अदा की गयी । उन्होंने नमाज़ जुमा के अपने भाषण में इराक़ में तकफ़ीरी गुट दाइश के अपराधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह गुट इस्लामी जगत की सुरक्षा को बर्बाद करने के उद्देश्य से समस्त इस्लामी देशों में षड्यंत्र रच रहा है और अब अपने अपराधों को जारी रखने के लिए इराक़ में प्रविष्ट हुआ है।

उन्होंने दाइश आतंकवादी गुट के गठन को इस्लाम धर्म के शत्रुओं का षड्यंत्र बताया और सीरिया में इस गुट के अपराधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया की सेना ने इस गुट को अपमानजनक पराजय का सामना कराया।

आयतुल्लाह इमामी काशानी ने स्पष्ट किया कि इराक़ी जनता को भी अपनी एकता को मज़बूत तथा ईश्वर पर भरोसा करते हुए अपने समस्त मतभेदों को भूल जाना चाहिए और आतंकवादी गुट दाइश के अपराधों के समक्ष डट जाना चाहिए और अपनी पूरी क्षमता से अपने देश की रक्षा करनी चाहिए।

Read 1146 times