आतंकवाद के लिए अमरीका और उसके सहयोगी ज़िम्मेदार हैं।

Rate this item
(0 votes)

आतंकवाद के लिए अमरीका और उसके सहयोगी ज़िम्मेदार हैं।हिज़्बुल्लाह का कहना है कि अमरीका और उसके क्षेत्रीय सहयोगी आतंकवाद के प्रसार के लिए ज़िम्मेदार हैं।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव शेख़ नईम क़ासिम ने कहा है कि अमरीका और उसके क्षेत्रीय सहयोगी देश मध्यपूर्व में आतंकवाद फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमरीका और उसके यूरोपीय एवं क्षेत्रीय सहयोगी तकफ़ीरी आतंकवाद को इलाक़े में लेकर आए ताकि वे सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ लड़ें।

शेख़ क़ासिम ने कहा कि इन्हीं देशों ने इराक़ की सत्ता सलफ़ी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के हाथों में देने के लिए साज़िश रची है।

उन्होंने इराक़ में आतंकवाद के प्रसार के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पूरे इलाक़े बल्कि विश्व को ख़तरा उत्पन्न होगा।

Read 1171 times