बीजी तेल रिफ़ाइनरी की गतिविधियां शीघ्र आरंभ

Rate this item
(0 votes)

बीजी तेल रिफ़ाइनरी की गतिविधियां शीघ्र आरंभइराक़ की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी अपना कार्य आरंभ करने जा रही है। इराक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सलाहुद्दीन प्रांत में स्थित बीजी रिफाइनरी अपना कार्य आरंभ करने जा रही है।

बीजी रिफाइनरी की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले कर्नल अली क़ुरैशी ने शुक्रवार को कहा है कि अशांति के कारण बंद हो जाने वाली बीजी रिफ़ाइनरी यथाशीघ्र अपना कार्य शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय यह तेल रिफ़ाइनरी पूर्ण रूप से इराक़ी सेना के निरयंत्रण में है। अली क़ुरैशी ने कहा कि आईएसआईएस की ओर से बीजी रिफ़ाइनरी पर किये जाने वाले तीन आक्रमणों को विफल बना दिया गया। इस आक्रमण में आईएसआईएल के 70 आतंकवादी मारे गए।

ज्ञात रहे कि मंगलवार को आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने इराक़ की सबसे बड़ी इस आयल रिफ़ाइनरी पर मंगलवार को आक्रमण कर दिया था जिसके कारण इसका कार्य रूक गया था किंतु अब यह पूर्ण रूप से इराक़ की सेना के नियंत्रण में है और शीघ्र ही अपना कार्य आरंभ करने जा रही है।

Read 1181 times