ईरान को धमकाना ट्रंप की दोगली और लड़ाकू नीतियों का ही अगला कदम है

Rate this item
(0 votes)
ईरान को धमकाना ट्रंप की दोगली और लड़ाकू नीतियों का ही अगला कदम है

पाकिस्तान की मजलिस वहदत मुस्लिमीन के प्रमुख सीनेटर अल्लामा राजा नासिर अब्बास जाफरी ने वेनेजुएला के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप की सैन्य कार्रवाई और ईरान के खिलाफ धमकियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि एक संप्रभु देश पर बमबारी और घेराबंदी किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।

पाकिस्तान की मजलिस वहदत मुस्लिमीन के प्रमुख सीनेटर अल्लामा राजा नासिर अब्बास जाफरी ने वेनेजुएला के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप की सैन्य कार्रवाई और ईरान के खिलाफ धमकियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि एक संप्रभु देश पर बमबारी और घेराबंदी किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका का हमला अंतरराष्ट्रीय कानून, यूएन चार्टर और वैश्विक मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन है। वेनेजुएला पर साम्राज्यवादी नाकाबंदी और सैन्य दबाव ट्रंप प्रशासन के लड़ाकू और साम्राज्यवादी एजेंडे को उजागर करता है, जहां कूटनीति के बजाय, तेल हितों और आंतरिक राजनीतिक विफलताओं से ध्यान हटाया जा रहा है। विदेश में ताकत का प्रदर्शन असल में यूनाइटेड स्टेट्स के अंदर कमजोर होती लीडरशिप और पॉलिटिकल उथल-पुथल को छिपाने की एक नाकाम कोशिश है।

अल्लामा राजा नासिर अब्बास जाफरी ने ईरान के खिलाफ ट्रंप की भड़काने वाली धमकी को दोहरा मापदंड बताते हुए कहा है कि विरोध के नाम पर एक सॉवरेन देश में दखल देने की बात करना सरासर दोगलापन है, खासकर ऐसे इंसान से जिसका अपना अतीत असहमति को दबाने और हिंसा भड़काने से भरा हो। ट्रंप की “लॉक्ड एंड लोडेड” भाषा एक ग्लोबल गुंडागर्दी की झलक है जो बेवजह दुनिया को युद्ध और झगड़े की ओर धकेल रही है। यह व्यवहार दुनिया की शांति के लिए एक गंभीर खतरा है और इसका मकसद सिर्फ ताकत दिखाना और पर्सनल पॉलिटिकल पब्लिसिटी है, जबकि नोबेल शांति पुरस्कार की चाहत एक खुली उलटी बात बन गई है।

मजलिस वहदत मुस्लिमीन के प्रमुख ने इंटरनेशनल कम्युनिटी, खासकर यूनाइटेड नेशंस और ह्यूमन राइट्स संस्थाओं से अपील की है कि वे अमेरिकी हमले पर ध्यान दें और ताकत का इस्तेमाल करने के बजाय बातचीत और डिप्लोमेसी को बढ़ावा दें। दुनिया और युद्ध नहीं झेल सकती और इंपीरियलिस्ट महत्वाकांक्षाओं को रोकना समय की मांग है। पाकिस्तान समेत सभी आज़ाद और आत्मनिर्भर देशों को दबे-कुचले देशों के साथ खड़ा होना चाहिए और दुनिया में शांति, संप्रभुता और इंटरनेशनल कानून की सर्वोच्चता के लिए एक आवाज़ उठानी चाहिए।

Read 10 times