हमास ने संघर्ष विराम की शर्तों की घोषणा की

Rate this item
(0 votes)

हमास ने संघर्ष विराम की शर्तों की घोषणा कीफ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास ने ज़ायोनी शासन के साथ संघर्ष विराम के लिए अपनी शर्तों की घोषणा कर दी है।

फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हमास के वरिष्ठ नेता मुशीर अलमिस्री ने सोमवार को कहा कि ज़ायोनी शासन क साथ संघर्ष विराम का समझौता, ग़ज़्जा पट्टी पर हमलों के बंद किए जाने, फ़िलिस्तीनी बंदियों की स्वतंत्रता और ग़ज़्ज़ा पट्टी के अत्याचारपूर्ण परिवेष्टन के समापन पर निर्भर है।

उनका कहना था कि संघर्ष विराम के बारे में हमास के साथ संपर्क तो किए गये हैं किन्तु अभी तक तक कोई समग्र प्रस्ताव पेश नहीं किया गया है। मुशीर अल मिस्री ने यह बात बल देकर कही कि जब तक इस्राईली अधिकारी, फ़िलिस्तीनियों की मांगें नहीं मानेंगे तब तक संघर्ष विराम अर्थहीन होगा।

Read 1214 times