हिज़्बुल्लाह और वहाबी आतंकवादियों के बीच झड़प।

Rate this item
(0 votes)

हिज़्बुल्लाह और वहाबी आतंकवादियों के बीच झड़प।

लेबनान और सीरिया की सीमा पर हिज़बुल्लाह और तकफ़ीरी आतंकवादियों में झड़पें हुईं हैं। इरना की रिपोर्ट के अनुसार हिज़बुल्लाह लेबनान के जाबाज़ों नें इतवार की रात सीरिया से लेबनान में घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम बना दी। सीरिया में सक्रिय तकफ़ीरी आतंकवादी लेबनान में घुसपैठ करने की कोशिशें कर रहे थे लेकिन हिज़बुल्लाह ने उन्हें इस कोशिश में नाकाम बना दिया। इन झड़पों में कम से कम तीस तकफ़ीरी आतंकवादी मारे गए हैं। उधर सीरिया की फ़ौज नें लेबनान की सीमा के पास आतंकवादियों के ठिकानों पर गोले बरसाए जिसमें दसियों तकफ़ीरी आतंकवादी मारे गए। उल्लेखनीय है कि पश्चिम और उसके अरब पिट्ठुओं का समर्थन पा रहे आतंकवादी सीरिया की फ़ौज के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करने के बाद अब लेबनान में घुसने की कोसिश कर रहे हैं जबकि इराक़ में भी उन्होंने अस्थिरता फैला रखी है। सीरिया से जुड़ी हुई सरहद पर लेबनानी फ़ौज

Read 1266 times