संसाधनों का सहयोग विस्तार के लिए प्रयोग ज़रूरी

Rate this item
(0 votes)
संसाधनों का सहयोग विस्तार के लिए प्रयोग ज़रूरी

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने तेहरान में अफगान राष्ट्रपति से होने वाली भेंट में दोनों देशों के मध्य अत्यधिक एतिहासिक व सांस्कृतिक समानताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अफगानिस्तान समृद्ध, मानवीय व सांस्कृतिक स्रोतों के अलावा, प्राकृतिक संसाधनों से भी मालामाल है और यह सभी साधन और समानताओं को परस्पर सहयोग में विस्तार के लिए प्रयोग किये जाने की ज़रूरत है।

      इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने अफगान शरणार्थियों के मुद्दे के समाधान पर बल देते हुए तेहरान को अफगानी भाइयों  का घर बताया  और कहा कि अफगानिस्तान के लोग अत्यधिक योग्य होते हैं और सीखने की इस क्षमता का सही मार्ग में प्रयोग होना चाहिए क्योंकि पढ़े लिखे अफगानियों की आप के देश को आवश्यकता है।

     राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी की उपस्थिति में होने वाली इस भेंट में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपनी तेहरान यात्रा पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि ईरान और अफगानिस्तान के सामने संयुक्त अवसर और चुनौतियां हैं और हम अफगानिस्तान में मतभेदों और टकराव को सहयोग में बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि मादक पदार्थों की तस्कारी से सब से अधिक ईरान नुकसान उठाता है कहा कि अफगानिस्तान के किसी भी पड़ोसी देश को ईरान के इतना मादक पदार्थों की तस्कारी का खतरा नहीं है और ईरान की भांति किसी भी पड़ोसी देश ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए कोशिश नहीं की है।

 

 

Read 1212 times