ईरान ताइक्वांडो का विश्व चैंपियन बना

Rate this item
(0 votes)
ईरान ताइक्वांडो का विश्व चैंपियन बना

ईरान की ताइक्वांडो की पुरुष टीम ने विश्व चैंपियनशिप फिर अपने नाम कर ली।

रूस में 144 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 23वीं अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता चल रही है। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ईरान की ताइक्वांडो टीम ने सोमवार को विश्व चैंपियनशिप का ख़िताब जीता। ईरान की टीम ने दक्षिणी कोरिया, रूस और उज़्बेकिस्तान जैसी प्रबल टीमों को हरा कर यह ख़िताब अपने नाम किया। ईरान ऐसी स्थिति में ताइक्वांडो का विश्व चैंपियन बना है कि अभी इस प्रतियोगिता की समाप्ति में एक दिन का समय शेष है और ईरान को कुछ अन्य मेडल मिलने की आशा है।

ईरान की टीम ने सन 2011 में पहली बार दक्षिणी कोरिया में ताइक्वांडो की विश्व चैंपियनशिप अपने नाम की थी

 

Read 1172 times