आतंकवाद, भारत व पाकिस्तान का संयुक्त दुश्मन

Rate this item
(0 votes)
आतंकवाद, भारत व पाकिस्तान का संयुक्त दुश्मन

पाकिस्तान ने कहा है कि आतंकवाद, भारत व पाकिस्तान का संयुक्त दुश्मन है।

राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेशी मामलों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने भारतीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के हालिया धमकीपूर्ण बयान पर गहरी चिंता जताते हुए कूटनयिक भाषा में घोषणा की है कि आतंकवाद, भारत व पाकिस्तान का संयुक्त शत्रु है। पर्रिकर ने कहा था कि अन्य देशों की ओर से हो रही आतंकी कार्यवाहियों के मुक़ाबले के लिए भारत भी आतंकवादियों का सहारा ले सकता है।

रविवार की शाम पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले एक बयान में सरताज अज़ीज़ ने का है कि भारत के एक केंद्रीय मंत्री की ओर से दिया गया हालिया बयान, पाकिस्तान में आतंकी कार्यवाहियों में भारत के लिप्त होने संबंधी पाकिस्तान की चिंताओं को सही होने का एक और प्रमाण है। यह पहली बार है जब किसी मंत्री ने स्पष्ट रूप से आतंकवाद से मुक़ाबले के बहाने किसी अन्य देश के विरुद्ध आतंकी कार्यवाही का खुल कर समर्थन किया है।

सरताज अज़ीज़ ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत सहित अपने सभी देशों के साथ संबंध बेहतर बनाने की निष्ठापूर्ण नीति अपना रखी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही का शत्रु है और आवश्यक है कि दोनों देश इस संयुक्त दुश्मन को हराने के लिए एक दूसरे से सहयोग करें हालांकि पाकिस्तान को आतंकवाद कारण अधिक दुख व पीड़ा उठानी पड़ी है।

 

 

Read 1241 times