इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कुछ बंदियों की सज़ा माफ़ कर दी है।
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने न्याय पालिका की ओर से 102 बंदियों की सज़ा को कम करने या माफ़ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने न्याय पालिका के प्रमुख आयतुल्लाह सादिक़ आमोली लारीजानी की ओर से भेजे गए क्षमापत्र को स्वीकृति दी।
ईरान की न्याय पालिका के प्रमुख आयतुल्लाह सादिक़ आमोली लारीजानी ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और संसार के मुक्तिदाता इमाम मेहदी अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नेता को पत्र भेजकर कुछ बंदियों की सज़ा को कम करने या उन्हें माफ़ करने का अनुरोध किया था।