शहीदों का बलिदान है हमारी तरक़्की का राज़।

Rate this item
(0 votes)
शहीदों का बलिदान है हमारी तरक़्की का राज़।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना के प्रमुख एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने कहा कि आज जो कुछ हमारे पास है वह शहीदों के ख़ून और बहादुरी की बरकत से है। एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने कहा कि हमारे देश के युवा, शहीदों के बलिदान की क़ीमत जानते हैं। उन्होंने कहा कि देश की नौसेना शहीदों के मार्ग पर आगे बढ़ती रहेगी।
ख़ुर्रमशहर की आज़ादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने कहा कि आज ईरान एक सुरक्षित देश है और पूरी स्वतंत्रता के साथ विकास के मार्ग पर आग्रसर है।
उन्होंने ये भी कहा कि ईरान इस समय क्षेत्र की पहली शक्ति है और दुनिया की किसी भी ताक़त का मुक़ाबला करने की क्षमता उसके पास है।

Read 1057 times