ईरान और भारत, वीज़ा में सुविधा पर सहमत

Rate this item
(0 votes)
ईरान और भारत, वीज़ा में सुविधा पर सहमत

ईरान और भारत ने नयी दिल्ली में होने वाली एक बैठक में दोनों देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को आसान बनाने पर सहमति प्रकट की है।

रिपोर्ट के अनुसार नयी दिल्ली में ईरानी दूतावास के सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में इस बात पर सहमति हुई है कि यदि ईरानी छात्र को किसी भारतीय विश्व विद्यालय में प्रवेश मिल जाता है तो उन्हें यथाशीघ्र भारत का वीज़ा दे दिया जाएगा।

इसी प्रकार इस बैठक में इस बात पर भी सहमति हुई है कि ईरानी व्यापारी और उदयोगपतियों को , कंपनी और व्यापार संघ के पत्र या फिर किसी भारतीय व्यापारिक पार्टनर की ओर से पत्र होेने की दशा में तत्काल वीज़ा दे दिया जाएगा।

इस बैठक में इसी प्रकार बंदियों को आदान- प्रदान, और अपराधियों के प्रत्यर्पण पर भी सहमति हुई और इसे दोनों देशों की संसद में पारित होने की दशा में लागू कर दिया जाएगा।

खबर के अनुसार निकट भविष्य में ईरान और भारत के नागरिकों के लिए दोनों देशों में "वीज़ा अॅान अराइवल" की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ।

Read 1240 times