भारतीय उच्चायुक्त की नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात

Rate this item
(0 votes)
भारतीय उच्चायुक्त की नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात

पाकिस्तान में भारत के निवर्तमान उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात की। पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के लिए टीसीए राघवन की सेवाओं की प्रशंसा की।

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़, बैठक के दौरान द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। नवाज़ शरीफ़ ने दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के लिए पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त की सेवाओं की प्रशंसा की क्योंकि राघवन के उच्चायुक्त रहते वार्ता की बहाली हुई और भारत के प्रधानमंत्री का दौरा हुआ।  

टीसीए राघवन को जून 2013 में पाकिस्तान का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था जब शरीफ के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ था। राघवन ने अपने लंबे करियर में इस्लामाबाद में 2003 से 2007 तक उप उच्चायुक्त के तौर पर सेवा दी। पाकिस्तान की राजनीति की गहरी समझ के लिए उनकी काफ़ी प्रशंसा की जाती है।  

वर्ष 1982 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने के बाद से वह ब्रिटेन, भूटान और कुवैत में राजनयिक कार्य के लिए नियुक्त रहे। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से पहले वह सिंगापूर में भारतीय उच्चायुक्त रह चुके हैं। उनका स्थान गौतम बोंबावाले ले रहे हैं जो भूटान के राजदूत हैं।

Read 1224 times