आईएईए की अंतिम रिपोर्ट संभवतः आज

Rate this item
(0 votes)
आईएईए की अंतिम रिपोर्ट संभवतः आज

ईरान के परमाणु कार्यक्रम और ईरान द्वारा परमाणु समझौते के प्रति कटिबद्धता पर आधारित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी की बहुप्रतिक्षित रिपोर्ट आज शनिवार को प्रकाशित हो सकती है।

रॅायटर के अनुसार एक कूटनैतिक सूत्र ने शुक्रवार को बताया है संभावित रूप से शनिवार को आईएईए अपनी वह रिपोर्ट प्रकाशित करेगी जिसमें यह बताया जाएगा कि ईरान ने परमाणु समझौते में अपने वचनों का पालन किया है या नहीं और इस रिपोर्ट के बाद ईरान के विरुद्ध लागू प्रतिबंध हटाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

इससे पहले ईरान और अन्य कई देशों के अधिकारियों ने बताया था कि आईएईए की रिपोर्ट शुक्रवार को प्रकाशित होगी।

ईरानी अधिकारियों के अनुसार, ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और युरोपीय संघ की विदेश मंत्री फेडरिका मोगरेनी शनिवार या रविवार को परमाणु समझौते के लागू होने और ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध के अंत के दिन की औपचारिक रूप से घोषणा करेंगी।

गत जूलाई में ईरान और अमरीका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के मध्य एतिहासिक परमाणु समझौते के अंतर्गत ईरान ने यह स्वीकार किया है कि वह प्रतिबंधों को समाप्त करने की दशा में अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित कर देगा।

Read 1179 times