दो अन्य फिलिस्तीनी शहीद

Rate this item
(0 votes)
दो अन्य फिलिस्तीनी शहीद

इस्राईली सैनिकों ने शुक्रवार को दो अन्य फिलिस्तीनियों को गोली मार कर शहीद कर दिया।

अलअक़्सा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा पट्टी के अलबरीज क्षेत्र में 26 वर्षीय फिलिस्तीनी युवा, मुहम्मद मज्दी क़ैता को गोली मार दी।

इस से पूर्व इस्राईली सैनिकों ने अलबरीज में ही मुहम्मद अबू ज़ायद नामक एक फिलिस्तीनी की हत्या की थी।

शुक्रवार को इन दो फिलिस्तीनी युवाओं की शहादत के बाद अक्तूबर 2015 से फिलिस्तीन में आरंभ होेने वाले इंतेफ़ाज़ा आंदोलन में शहीद होने वालों की संख्या 161 हो गयी है।

इसी मध्य अवैध अधिकृत बैतुलमुक़द्दस के अबू दैस नामक क्षेत्र में फिलिस्तीनी युवाओं और इस्राईली सैनिकों के मध्य झड़प भी हुई।

इस्राईली सैनिकों ने इसी प्रकार बैत लहम के दक्षिण में दो फिलिस्तीनी राहत कर्मियों पर फायरिंग करके उन्हें घायल कर दिया।

Read 1220 times