सुन्नी मस्जिदों की सुरक्षा की जाएः आयतुल्लाह सीस्तानी

Rate this item
(0 votes)
सुन्नी मस्जिदों की सुरक्षा की जाएः आयतुल्लाह सीस्तानी

इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू ने देश की सरकार से मांग की है कि वह सुन्नी मुसलमानों की मस्जिदों की सुरक्षा करे।

आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी ने अपने एक बयान में दियाला प्रांत में सुन्नी मुसलमानों की मस्जिदों मेें हुए बम विस्फोटों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मस्जिदों की सुरक्षा और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने की पूरी ज़िम्मेदारी इराक़ के सुरक्षा बलों पर है। उनका यह बयान नजफ़ के इमामे जुमा और आयतुल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि शैख़ अब्दुल महदी कर्बलाई ने नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में पढ़ कर सुनाया।

ज्ञात रहे कि गुरुवार को दियाला प्रांत के मिक़दादिया नगर में सात मस्जिदों और दसियों दुकानों में बम धमाके हुए थे। उससे एक दिन पहले भी इसी नगर में दो बम धमाके हुए थे जिनमें 23 व्यक्ति मारे गए थे। इराक़ के प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मिक़दादिया की यात्रा करके सुरक्षा अधिकारियों से मुलाक़ात की और सुरक्षा स्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की थी।

Read 1197 times